scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh में Kanwar Yatra पर 'हां-ना' के बादल, सरकार के पास सोमवार तक की मोहलत

Uttar Pradesh में Kanwar Yatra पर 'हां-ना' के बादल, सरकार के पास सोमवार तक की मोहलत

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की तीसरी लहर (third wave) को लेकर सख्ती के बीच उत्तर प्रेदश में कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी या नहीं इस पर अब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कोई फैसला सुना सकता है. यूपी (Uttar Pradesh) में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2021) को मंजूरी दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था. सुप्रीम कोर्ट में यूपी-केंद्र सरकार ने अपना-अपना हलफनामा दिया. कोर्ट ने सोमवार तक यूपी को एक और मोहलत दी है. दरअसल, उत्तराखंड सरकार पहले ही कांवड़ यात्रा रद्द कर चुकी है, लेकिन यूपी सरकार ने यात्रा को सीमित संख्या में जारी रखने का फैसला किया था. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने खुद से दखल देकर यूपी और केंद्र सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा था. देखें वीडियो.

The annual Kanwar Yatra has become a big Covid test for Yogi Adityanath's Uttar Pradesh. After strong words by the Supreme Court, the religious yatra will be a gauge of poll-bound commitment to Covid safety. SC asks UP Government to even re-consider symbolic Kanwar Yatra. SC had said that health and citizen life are paramount. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement