'करिश्मा किस्मत का' में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से अपनी राशि के अनुसार जानें अपने दिन को बेहतरीन बनाने के कुछ खास टिप्स. आज न्यू मून है. यानी अमावस्या है. इस दिन घर की अच्छी तरह से सफाई करवा लें. घर की जमीन पर कच्ची लस्सी के छींटे मारें. ऐसा करने से घर में खुशियां ही खुशियां रहेंगी.