करिश्मा किस्मत का में आज देखिए जिन लोगों को अपनी राशि बारे में नहीं पता है वो क्या उपाय कर सकते हैं. टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी आप बताएंगी कि कैसे अपना लक सुधारें. मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, कानूनी मामलों में समस्या होगी, आलस बढ़ेगा, काम रुक सकते हैं, सोच में डूबे रहेंगे, करियर में मेहनत बढ़ाएं. आज के दिन महालक्ष्मी जी को प्रसन्न करें, लोगों में जलेबी बांटे.