करिश्मा किस्मत का में आज देखिए जिन लोगों को अपनी राशि बारे में नहीं पता है वो क्या उपाय कर सकते हैं. टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी आप बताएंगी. कैसे करें घट-स्थापना. इसके लिए आपको चौड़े मुंब का मिट्टी का कलश लें, नदी के किनारे की मिट्टी लें... अक्षत, नारियल, अशोक या आम के 5 पत्ते लें, लाल कपड़े से नारियल बांधें फूल और दूर्वा लें, कलश में मिट्टी भरकर सात अनाज डालें, जल डालें. कलश में कलावा बांधकर पंचोपचार पूजा करें. इसके अलावा जाने राशिफल के बारे में.