scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, Ladakh में तो जम गईं नदी और झीलें!

Kashmir में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, Ladakh में तो जम गईं नदी और झीलें!

जम्मू-कश्मीर में खून जमाने वाली ठंड पड़ रही है. इस जमा देने वाली ठंड के बीच आजतक के रिपोर्टर अशरफ वानी और श्वेता सिंह लद्दाख पहुंचे. आजतक के रिपोर्टरों ने लद्दाख की कड़ाके वाली ठंड की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद की. इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे लद्दाख की कुछ खास तस्वीरें. इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे कैसे लद्दाख में नदिया और झीलें जम चुकी हैं. कश्मीर में इन दिनों 40 दिनों की भीषण ठंड वाला समय (चिल्लई कलां) चल रहा है. देखें कैसे कश्मीर में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड.

The cold wave in Kashmir intensified as the minimum temperatures further dropped at most places in the valley. The plunge in the minimum temperature has also resulted in the freezing of water supply pipes and the Dal Lake. The weather in Ladakh is also the same. Water bodies are freezing at sub zero temperature.

Advertisement
Advertisement