दिल्ली सरकार पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पद्मश्री पुरस्कार के लिए इस साल स्वास्थ्यकर्मियों के नाम भेजेगी. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पद्मश्री पुरस्कारों के लिए केंद्र सरकार जनता से भी नाम लेती है और राज्य सरकारों से भी नाम लिए जाते हैं. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष हम सिर्फ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के नाम भेजेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना काल में डाक्टर और मेडिकल स्टाफ ने जो सेवाएं दी हैं उसके लिए हम सभी उनके लिए शुक्रगुजार हैं. देखें वीडियो.
CM Arvind Kejriwal on Tuesday announced that the Delhi government is going to nominate only doctors and healthcare workers this year for the Padma awards - Padma Shri, Padma Bhushan, and Padma Vibhushan. Addressing a digital press briefing, Kejriwal said the Delhi government will take suggestions from the public to decide the nominees, their names will be sent to the Centre as Delhi's recommendation. Watch the video to know more.