अरविंद केजरीवाल ने दूसरी बार दिल्ली की सत्ता संभाली. तब सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने मदद की थी, लेकिन अबकी बार पूर्ण बहुमत मिला. लेकिन सत्ता मिलने के बाद केजरीवाल और अपनी पार्टी आरोपों के साये में है. पार्टी में फूट पड़ गई है, जबकि आगे अभी लंबा रास्ता तय करना है.
kejriwal returns: AAP changed, is arvind krjriwal changing