scorecardresearch
 
Advertisement

Kerala: Corona संक्रम‍ित हुआ दूल्हा, दुल्हन ने कोव‍िड वॉर्ड पहुंचकर रचाई शादी

Kerala: Corona संक्रम‍ित हुआ दूल्हा, दुल्हन ने कोव‍िड वॉर्ड पहुंचकर रचाई शादी

कोरोना महामारी पूरे जोर पर है. इन हालात में शादी ब्याह का सीजन भी चल रहा है. कुछ शादियां तो टल गईं, लेकिन कुछ दीवाने ऐसे भी हैं, जिन्होंने ठान लिया चाहे कुछ भी हो, शादी तो होकर ही रहेगी. केरल के अलापुझा में एक अनोखी शादी देखने को मिला. जहां अस्पताल का कोविड वार्ड ही मैरिज हाल बन गया. यहां सरत मोन नाम के दुल्हे की शादी अभिरामी से हुई है. दूल्हा और दुल्हन दोनों पीपीई किट पहने हुए हैं. ये शादी 25 अप्रैल को होनी थी, लेकिन सरत कोरोना पॉजिटिव हो गए. परिवार वालों ने सोच लिया कि शादी टालनी नहीं है, फिर क्या था, दुल्हन अस्पताल पहुंची. दूल्हा और दुल्हन ने पीपीई किट पहनी और हो गई शादी. देखें वीडियो.

Marriages are made in heaven. At this time of the COVID-19 crisis, a couple of tie knot in the COVID ward of Government Medical College Hospital, Alappuzha, Kerala. COVID ward turns into a wedding venue. Groom was tested positive, then members of both families decided not to postpone marriage. This, the groom decided to go ahead and complete the marriage ceremony. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement