अब आप स्लो इंटरनेट स्पीड होने पर भी एचडी वीडियोज़ का लुत्फ उठा सकेंगे. गूगल ने यूजर्स को तोहफा देते हुए अपने 'यूट्यूब गो' ऐप में नए फीचर्स जोड़े हैं. अब इंटरनेट के धीमे चलने पर भी यूजर्स को वीडियो देखने में कोई रुकावट नहीं आएगी. यूट्यबू गो की सफलता से गदगद गूगल ने अब 130 देशों में इसका विस्तार किया है. बता दें कि 'यूट्यूब गो' गूगल का स्ट्रीमिंग ऐप है. इस ऐप को खास तौर पर वीडियोज के लिए बनाया गया है.