scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें फटाफट: ED के शिकंजे में TMC नेता, Shivsena MLA से फिर पूछताछ

खबरें फटाफट: ED के शिकंजे में TMC नेता, Shivsena MLA से फिर पूछताछ

टीएमसी के कुछ नेता ED के शिकंजे में हैं. एक मंत्री समेत तीन नेताओं को ईडी ने नोटिस भेजकर उनके बैंक एकाउंट और स्टेटमेंट के बारे में जानकारी मांगी है. इन तीनों नेताओं पर मनी लांड्रिग का मामला सामने आया है. इस मामले पर बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि जांच सामने आने पर बंगाल के आधे से ज्यादा मंत्री जेल जाएंगे. वहीं महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक और उनके बेटे से आज भी ईडी की पूछताछ करने वाली है. देखे खबरें फटाफट.

ED has sent notices to three TMC leaders including a minister. They are asked to submit their bank accounts and statements within a week. BJP Bengal in-charge Kailash Vijayvargiya said that after the completion of investigation, half of the ministers of Bengal will be in Jail in the case of corruption. Meanwhile, ED will question again Shivsena MLA Pratap Sarnaik and his son. Watch Khabarein Fatafat.

Advertisement
Advertisement