scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें काम की: अब आपका आधार होगा आपके मोबाइल में

खबरें काम की: अब आपका आधार होगा आपके मोबाइल में

कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड वेरिफिकेशन की जरुरत होती हैं, ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड कभी खो जाए तो आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन हम आपको एक काम की खबर बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से अगर कभी आपका कार्ड खो भी जाए तो भी आपका काम हो जाएगा. दरअसल UIDAI ने mआधार मोबाइल ऐप लांच किया है,जिसे डाउनलोड करने के बाद आपका आधार आपके मोबाइल में होगा. लेकिन mआधार ऐप यूज करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है..इस ऐप में  QR कोड और ई-केवाईसी का भी फीचर दिया गया है.

To enjoy many government policies, one needs to do Aadhaar card verification. And under such conditions, if you lost your Aadhaar card, you might have to face many problems. But we have great news for you- UIDAI has launched the mAadhaar application. After downloading this application in your mobile, you will have your Aadhaar card in your phone. To use mAadhaar application you have to have your registered mobile number. This application has the facilities of QR Code and E-KYC.

Advertisement
Advertisement