scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें काम की: जल्द होगी पेपरलेस हवाई यात्रा

खबरें काम की: जल्द होगी पेपरलेस हवाई यात्रा

डिजी यात्रा के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट यानि कार जारी किया है. इस कदम से अब हवाई यात्रा पेपरलेस और बाधा रहित हो जाएगी. यात्री आधार नंबर या मोबाइल नंबर के जरिए एयरपोर्ट में एंटर कर सकेंगे. बुकिंग के समय यात्री को अपनी एक आईडी जैसे आधार, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर नौकरी का आईडी कार्ड देना होगा. एयरलाइंस और एयरपोर्ट ऑपरेटर सुनिश्चित करेंगे कि यात्रियों का डेटा सुरक्षित रहे.

Director General of Civil aviation has issued Civil Aviation Requirement for Digi tour. By this step of civial aviation, air journey will be paperless. Now, travelers will be able to enter airports through Aadhar number and Mobile number. At the time of ticket booking, travelers will have to produce PAN card, driving license or employment ID card. Watch Video

Advertisement
Advertisement