scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें काम कीः रिटर्न फाइल के लिए CBDT ने दी 21 दिन की मोहलत

खबरें काम कीः रिटर्न फाइल के लिए CBDT ने दी 21 दिन की मोहलत

इनकम टैक्स दायरे में आने वाले ऐसे लोग जिन्होंने अब तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं किया है उनको सीबीडीटी ने चेतावनी दी है. आयकर विभाग की ओर से अब रिटर्न फाइल करने या जवाब देने के लिए 21 दिन की मोहलत दिया जा रहा है. साल 2017-18 में महंगी खरीदारी करने वालों की पहचान करने के लिए विभाग में मौजूद आंकड़ों की पड़ताल की है. विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस के बाद 21 दिनों के अंदर रिटर्न फाइल करना या जवाब देना होगा. अब यह सब सही नहीं रहा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

The government asked those person who have not yet filed their ITR for 2017-18 to file the same within 21 days to avoid proceedings under the IT Act. CBDT told on wednesday it had identified through Non-filers Monitoring System several potential non-filers who carried out high value transactions in last financial year but had still not filed return.

Advertisement
Advertisement