scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें काम की: ट्रैफिक रुल तोड़ा तो बच नहीं सकेंगे

खबरें काम की: ट्रैफिक रुल तोड़ा तो बच नहीं सकेंगे

दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले अब पुलिस की नजरों से नहीं बच पाएंगे.  इसके लिए दिल्ली के 24 चौराहों पर 96 थ्री डी रडार बेस्ड रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे लगवाए जा रहे हैं.  ये कैमरे ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की रिकॉर्डिंग करके उनकी गाड़ियों के नंबरों के आधार पर मालिक के खिलाफ चालान जेनरेट करते रहेंगे. रेड लाइट जंपिंग, ओवर स्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने जैसे ट्रैफिक वायलेशन करने वाले पुलिस की नजरों से बच नहीं पाएंगे.  दिल्ली की सड़कों पर बड़ी तादाद में कैमरे लगाए जाएंगे.  इन कैमरों के जरिए ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की रिकॉर्डिंग करके उनकी गाड़ियों के नंबरों के आधार पर मालिक के खिलाफ चालान जेनरेट होंगे.

In order to keep a check on traffic violaters, Delhi Police has planned to install ninety six 3D Radar Based Red Light Violation Detection Cameras (RLVD) in the national capital. With the help of these high-technology cameras, rule breakers will be caught red-handedly and challans will be issued to them directly. Several monitoring systems such as Gantry-mounted radar-based over speed detection system will be introduced this year to combat vehicle driving in speed, triple riding, Red light jumping and other traffic violations.Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement