scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें काम की: मिस कॉल कर जानें पीएफ बैलेंज

खबरें काम की: मिस कॉल कर जानें पीएफ बैलेंज

अगर आप चंद मिनटों में पीएफ बैलेंस जानना चाहतें है तो ये खबर आपके काम की है. लेकिन ऐसा तभी संभव है.  जब आपका  UAN यानि यूनिवर्सिल अकाउंट नंबर पोर्टल पर रजिस्टर हो और अगर ऐसा है तो आप मिस कॉल से भी पीएफ बैलेंस जान सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूनिफाइड पोर्टल का यूएएन एक्टिवेट होना जरुरी है. आपको EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल करनी होगी. नंबर से मिस्ड कॉल देने पर दो घंटियां बजने के बाद फोन अपने आप कट जाएगा. इसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके पीएफ अकाउंट का बैलेंस दिया होगा.

If you wish to find out your PF balance easily then this is for you. Now you can check your PF balance by giving a missed call on 011-22901406 from your registered number with EPFO. You need to register on UAN for this. As you make the call, it will automatically be cut after two rings. You will receive a message which will contain your PF balance.

Advertisement
Advertisement