अगर आप ई-वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके काम की है..क्योकि ई-वॉलेट इस्तेमाल में अकसर फ्रॉड का डर लगा रहता हैं लेकिन अब आपको डरने की जरुरत नहीं है क्योंकि रिजर्व बैंक की नई गाइड लाइन के मुताबिक अगर किसी ग्राहक के साथ कंपनी की लापरवाही से फ्रॉड होता है तो उसके नुकसान के भुगतान की पूरी राशि वपास दी जाएगी. रिजर्व बैंक ने ई-वॉलेट से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए कमर कस ली है. फ्रॉड की जानकारी मिलने के बाद ग्राहक को तीन दिनों के अंदर इसकी शिकायत ई-वॉलेट कंपनी से करनी होगी.
If you use E-wallets, then this news is for you. Often, we have heard about fraud cases associated with E-wallets. Now, you do not have to be afraid of using E-wallets, beacuse according to the new guidelines of Reserve Bank of India, if any case of fraud with customers, happen because of the negligence of the company, then that company will compensate for the loss.