scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें काम की: BSNL के 3000 ग्राहक सेवा केंद्रों पर उपलब्ध होगी आधार सेवा

खबरें काम की: BSNL के 3000 ग्राहक सेवा केंद्रों पर उपलब्ध होगी आधार सेवा

भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल अब जल्द ही देशभर के अपने 3000 कस्टमर सर्विस सेंटर पर आधार एनरोल्मेंट और आधार अपडेशन जैसी सेवाएं देना शुरु कर देगी. इस परियोजना में 90 करोड़ की लागत आएगी. अपनी इस योजना के साथ ही बीएसएनएल बैंकों-डाकघरों के साथ उन संस्थाओं में शामिल हो गई है, जो आधार सेवाओं की पेशकश करती हैं.यूआईडीएआई ने इन संस्थाओं को आधार पंजीकरण और अपडेशन करने के लिए चुना है. जानकारी के मुताबिक इस योजना को अमलीजामा पहनाने में करीब तीन महीनों का समय लग सकता है. फिलहाल उपकरणों की खरीद का काम शुरू हो रहा है. उम्मीद है कि पहला केंद्र 1 जनवरी तक तैयार हो जाएगा.

Bharat Sanchar Nigam Ltd will soon offer Aadhaar enrolment and updation facilities in its 3,000 customer service centres across India, at an estimated project cost of about Rs 90 crore, its Chairman Anupam Shrivastava said on Thursday.

Advertisement
Advertisement