अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं और बिना सीटीएस वाले चेक इस्तेमाल कर रहे हैं, तो जल्द चेकबुक बदल लीजिए. 12 दिसंबर से SBI नॉन सीटीएस चेक स्वीकार नहीं करेगा. बैंक ने इसके लिए ग्राहकों को मेसेज भेजना शुरू कर दिया है. वहीं एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नैशनल बैंक जैसे सभी बैंक 1 जनवरी से नॉन सीटीएस चेक को पूरी तरह बंद करने जा रहे हैं. बता दें कि सीटीएस का पूरा नाम है चेक ट्रंकेशन सिस्टम.
No longer will you be able to use non CTS cheques and SBI customers will not be able to do so from December 12, while other bank customers will not be able to use non CTS cheques from January 1. CTS stands for Cheque Truncation System. Around three months ago, the Reserve Bank of India had issued a guideline for non-CTS cheques saying that these would be rendered invalid from January 1.