scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें काम की: 50 और शहरों में PNG, CNG की होगी सप्लाई

खबरें काम की: 50 और शहरों में PNG, CNG की होगी सप्लाई

पेट्रोल-डीजल और LPG पर निर्भरता खत्म करने औऱ घर-घर गैस पहुंचाने की योजना के तहत अब देश के 12 राज्यों में पीएनजी और CNG की सप्लाई बढ़ाने का इंतजाम किया जा रहा है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) ने इस सिलसिले में 12 राज्यों के 50 शहरों में PNG और CNG की सप्लाई और खुदरा बिक्री लाइसेंस जारी करने के लिए टेंडर मंगाए हैं.

Oil regulator PNGRB put up for bidding 50 cities including Gwalior in Madhya Pradesh, Mysore in Karnataka, Ajmer in Rajasthan and Howrah in West Bengal for grant of licence to retail CNG and piped natural gas.

Advertisement
Advertisement