पैसे के लेनदेन को लेकर होने वाली फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि एटीएम सेंटर से भी फ्रॉड होते हैं. इसे देखते हुए SBI ने अपने ग्राहकों के अकाउंट को सेफ रखने के लिए कई हिदायतें दी हैं. बैंक ने इस पर एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि पब्लिक में ऑनलाइन अकाउंट यूज न करें. यानी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसी जगह जहां ओपन वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सर्विस मिलती है. वहां पर डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
Fraud incidents related to money transactions are increasing. Frauds are not just online, but also at ATM centers. SBI has given several instructions to its customers for keeping the account safe. Do not use digital banking on on Railway station, bus stand, where Internet service is available through Wi-Fi. Bank have also released a video related to this.