प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के गांधीनगर के नए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने आज गुजरात में कई अन्य परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन भी किया. इस मौके पर अमित शाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस दौरान पीएम ने अहमदाबाद में साइंस सिटी का शुभारंभ किया और नेचर पार्क, एक्वेटिक और रोबोटिक गैलरी का भी किया उद्घाटन. गांधीनगर में बना है एयरपोर्ट जैसा रेलवे स्टेशन जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने बताया अपना विजन, कहा - देश के हर नागरिक को रेलवे स्टेशन पर भी मिलें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं. देखिए खबरें सटासट.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated projects worth over Rs 1,100 crore in Gujarat today. These included science city, a five-star hotel atop a railway station, and several railway projects. Many dignitaries including Amit Shah were present on the occasion. Watch the video.