scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें काम की: कुंभ मेले के लिए 15 दिन पहले करें टिकट बुक

खबरें काम की: कुंभ मेले के लिए 15 दिन पहले करें टिकट बुक

2019 कुंभ मेले में प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने एक नई सुविधा की घोषणा की है, जिसमें यात्री कुंभ से 15 दिन पहले जनरल टिकट बुक करा सकते हैं, लेकिन सिर्फ 12 स्टेशन के लिए. साल 2019 में होने वाले कुंभ मेले को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को नई सुविधा दी है. कुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले यात्री अब अनारक्षित टिकट 15 दिन पहले बुक कर सकेंगे.  कुंभ के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने ये कदम उठाया है.

Indian Railways has allowed passengers to book unreserved tickets 15 days in advance for Kumbh 2019. In order to handle the pilgrim rush, the railway has decided to allow 15 days advance booking of unreserved railway tickets from about 12 stations in the Allahabad region.

Advertisement
Advertisement