scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें काम की: होम, ऑटो, पर्सनल सभी लोन महंगे

खबरें काम की: होम, ऑटो, पर्सनल सभी लोन महंगे

1 दिसंबर से सरकारी बैंकों के साथ ही प्राइवेट बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में बदलाव किया है. कुछ बैंकों ने MCLR बढ़ाया है, तो कुछ ने घटाया है. बता दें कि एमसीएलआर के घटने-बढ़ने का असर ईएमआई पर पड़ता है. आपको बता दें कि एमसीएलआर वह दर होती है जिस पर किसी बैंक से मिलने वाले ब्याज की दर तय होती है. इससे कम दर पर देश का कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकता है, सामान्य भाषा में यह आधार दर ही होती है. एमसीएलआर की दर बढ़ने पर होम, ऑटो, पर्सनल  बाकी सभी प्रकार के लोन महंगे हो जाते है, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित हैं.

Since December 1, private banks have made changes in marginal cost of fund based lending rates, ie MCLR, with the government banks. Some banks have incresed MCLR, some have reduced. MCLR is the rate at which the rate of interest from a bank is fixed. No bank can give loans at a lower rate from it, so in general it is the base rate. As the rate of MCLR increases, all other types of loans become expensive as home, auto, personal, as these are all based on MCLR.

Advertisement
Advertisement