अगर आपका अकाउंट एसबीआई में है तो यह खबर आपके काम की है. एसबीआई ग्राहकों को बैंक में जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका नेट बैंकिंग बंद हो सकता है. एसबीआई अपने पुराने एटीएम कार्ड को लेकर बड़ा कदम उठाने वाला है. दरअसल बैंक अपने पुराने मैजिस्ट्रिप डेबिट कार्ड जल्द ही बंद करने वाला है. इसके अलावा 1 दिसंबर तक पेंशनर्स को अपना लाइफ सर्टिफिकेट भी बैंक में जमा करना होगा. 1 दिसंबर से हो रहे हैं और भी कई बदलाव जानिए यहां.
If you are a account holder of state bank of India then this information is very useful for you. From 1st December 2018 SBI has adopted many changes in its banking system. Customers using SBI net banking need to update their mobile number at the bank, failing which the bank can deactivate you net banking account. Apart from this pensioners have to submit their life certificate into bank.