scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें काम की: ऑनलाइन ठगी के लिए गूगल मैप का गलत इस्तेमाल

खबरें काम की: ऑनलाइन ठगी के लिए गूगल मैप का गलत इस्तेमाल

ऑनलाइन ठगी के लिए नए-नए तरीके अपनाए जाने लगे हैं. अब स्कैमर्स ने गूगल की मैप सेवा का गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया है. गूगल मैप्स सेवा के जरिए लोगों को ट्रैस करके नए तरीके से स्कैम किया जा रहा है.  हाल ही में एक ठग ने गूगल मैप्स पर ईपीएफओ के कॉन्टैक्ट नंबर बदल दिए और फिर लोगों को चूना लगा दिया. दरअसल गूगल मैप्स पर मनचाही जगहों की कॉन्टैक्ट डीटेल्स मिल जाती हैं.  कंपनियां मैप्स पर अपनी डीटेल्स और फोन नंबर लिस्ट रखती हैं ताकि यूजर्स मैप्स पर सर्च करके उन तक पहुंच सके या दिए गए नंबर पर कॉल करके मनचाही जानकारी ले सके.  मैप्स पर ही कॉन्टैक्ट डीटेल्स को एडिट भी किया जा सकता है.

New methods have been adopted for online fraud. Now thugs have started to misuse Google Map service. People are being traced and scammed into a new way through the Google Maps service. Recently a thug changed the contact number of EPFO on Google Maps and then trapped the people. In fact, Google Maps offers contact details of the places you want. Companies keep their details and phone number lists on the map so that users can access them by searching on the map or call the given number.

Advertisement
Advertisement