scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें काम की: तत्काल पासपोर्ट बनवाना होगा आसान

खबरें काम की: तत्काल पासपोर्ट बनवाना होगा आसान

तत्काल पासपोर्ट बनवाना आसान होने वाला है और पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार नंबर देना जरूरी नहीं होगा. केंद्र सरकार इसके लिए पासपोर्ट नियमों में बदलाव करने जा रही है. इससे पहले इसी साल जनवरी में सरकार ने तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने वालों को बड़ी राहत दे दी थी. तब सरकार ने एफिडेविट देने की अनिवार्यता खत्म कर दी थी. इसकी जगह आधार कार्ड के अलावा पहले से तय 12 दस्तावेज में से दो दस्तावेज देने का नियम बनाया गया था.  इन दस्तावेजों में वोटर आईडी, पैनकार्ड, बैंक और पोस्ट ऑफिस के पासबुक, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाणपत्र, कर्मचारी पहचान पत्र वगैरह शामिल थे. 

It is going to be easy to make an instant passport and it will not be necessary to give the Aadhaar number to make a passport. The central government is going to change passport rules for this. Earlier in January this year, the government gave great relief to those who applied for instant passport. Then the government had eliminated the inevitability of giving the affidavit. Instead, the rule of giving two documents out of 12 documents already made in addition to the Aadhaar card was made. These documents included voter ID, PAN card, bank and post office passbook, ration card, driving license, birth certificate, employee ID etc.

Advertisement
Advertisement