अगर आप कई टेलीकॉम कंपनियों के सिम कार्ड रखते हैं, लेकिन सिर्फ इनकमिंग कॉल के लिए इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि इस सुविधा के लिए आपको पैसे चुकाने पड़ेंगे. भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में कई कंपनियों के लिए ये वक्त मुश्किल है. ऐसे में इन कंपनियों ने एक नया रास्ता निकाला है. कई टेलीकॉम कंपनियां अब ग्राहकों को मुफ्त फ्री इनकमिंग की सुविधा बंद करने पर विचार कर रही हैं. अब इनकमिंग कॉल के लिए ग्राहकों को कम से कम 35 रुपये का रिचार्ज हर महीने कराना होगा. इसके जरिए कंपनियों की कमाई होगी. इनकमिंग के लिए रिचार्ज ना कराने पर कंपनियां सेवा बंद कर देंगी.
If you keep SIM cards of many telecom companies but only use it for incoming calls, then this news is for you. Now You have to pay for this feature. It is difficult for many companies in the Indian telecom sector to survive. In such cases, these companies have taken a new path. Many telecom companies are now considering shutting down the free incoming freebies. According to plan for incoming calls, customers will have to recharge at least Rs. 35 every month.