नवंबर में सर्द हवाओं ने ठंडक का अहसास कराना शुरू कर दिया है और आने वाले दिन प्रदूषण के लिहाज से परेशानी वाले होने जा रहे हैं. लिहाजा हमें अपनों का ख्याल रखने के लिए कुछ कदम उठाने की जरूरत महसूस हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि ठंड के मौसम में स्मॉग से अपना बचाव कैसे करें और क्या-क्या हैं स्मॉग से बचने के विकल्प.प्रदूषण की समस्या को देखते हुए मास्क का इस्तेमाल एक बेहतर विकल्प है. टिप्स के लिए देखें वीडियो...
Cold winds have begun to feel the cold in November and they are going to be troublesome due to pollution in the coming days. So we may feel the need to take some steps to take care of our loved ones. So let us know how to protect yourself from smog in the cold weather and what are the options to avoid smog. Given the problem of pollution, the use of masks is a better option.