scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें काम की: थोड़े पैसे में भी कर सकते हैं खूब सैर-सपाटा

खबरें काम की: थोड़े पैसे में भी कर सकते हैं खूब सैर-सपाटा

ट्रेवल का प्लान पहले से करके रखना सही होता है और किफायिती भी.. लेकिन कई बार हमें अचानक में यात्रा का प्लान करना पड़ता है.  वैसे अचानक कहीं बाहर जाने का मूड बना रहे हैं लेकिन पैसा नहीं है, या पैसे का बंदोबस्त नहीं हो पा रहा है तो ये खबर आपके लिए है. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो ये कई मायनों में आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. क्रेडिट कार्ड से आप रिवॉर्ड पॉइंट, कैशबैक और छूट का फायदा ले सकते हैं. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का फायदा आपको फ्लाइट बुकिंग, होटल में ठहरने के लिए भी मिलेगा.

It is a good idea and beneficial to plan your trip in advance. But sometimes we have to travel at once. If, your have to go somewhere all of sudden and you do not have money, then this news is for you. If you are having a credit card, it can be helpful for you in many ways. You can take rewards points, cash backs and discounts on your credit card. Apart from this, it will also helpful in flight booking and hotel booking.

Advertisement
Advertisement