scorecardresearch
 
Advertisement

खालिस्तानी फंडिंग पर NIA का शिकंजा, किसान संगठनों ने उठाए सवाल

खालिस्तानी फंडिंग पर NIA का शिकंजा, किसान संगठनों ने उठाए सवाल

खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस की फंडिंग के आरोपों में NIA ने जांच तेज कर दी है. इस पर अब सवाल उठने लगे हैं. ये सवाल उस नोटिस पर हैं जिसके जरिए करीब 40 लोगों से जांच एजेंसी सवाल जवाब करना चाहती है. NIA की लिस्ट में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू और उनके भाई का नाम भी है. उनमें से एक नाम किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा का भी है, जिन्हें आज बतौर गवाह NIA के सामने पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस भेजा गया है.

The NIA has stepped up the investigation into allegations of funding of farmers protest from Khalistani terrorist organization. Punjabi actor Deep Sidhu, his brother, and farmer leader Baldev Singh Sirsa are some of the people who have been called by the NIA for questioning.

Advertisement
Advertisement