scorecardresearch
 
Advertisement

थाईलैंड के राजा ने कुत्ते को बनाया एयरचीफ मार्शल?

थाईलैंड के राजा ने कुत्ते को बनाया एयरचीफ मार्शल?

जनता के सबसे बड़े विद्रोह का सामना कर रहा थाईलैंड अब अपने राजा की अय्याशियों और पागलपन का गवाह बनता जा रहा है. एक ओर वहां के लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं तो दूसरी ओर वहां के राजा वजीरालॉन्गकार्न अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हद तो ये है कि इस सनकी राजा ने अपने पालतू कुत्ते फू-फू को मरने के बाद वायुसेना में एयरचीफ मार्शल बना दिया है. इस मंदी की हालत में जब देश आर्थिक रूप से जूझ रहा है तो इस कुत्ते के लिए एक अलग से गद्दी का इंतजाम किया गया है, जिसपर लाखों डॉलर भी खर्ज किए जा रहा है. उसकी पोशाक, उसके खाने पर बेहिसाब पैसा खर्च किया गया. जिसकी वजह से थाईलैंड की जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है. देखिए ये रिपोर्ट.

Facing the biggest uproar of the people, Thailand is now becoming a witness to its their king's excesses and insanity. The Crown Prince of Thailand, Maha Vajiralongkorn, had given his pet poodle the rank of Air Chief Marshal in the air force of country. Watch this report.

Advertisement
Advertisement