दिल्ली की फिजाएं सर्द हैं. मगर किसान आंदोलन गर्म है. ठिठुरन भरी हवाओं के बीच किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं. बारिश भी किसानों के हौसलों को नहीं डिगा पा रही है, 39वें दिन भी किसान टस से मस नहीं हो रहे हैं. मगर आज का दिन किसानों के लिए अहम होने वाला है, क्योंकि आज किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की बातचीत होनी है. बहुत संभव है कि आज बैठक के बाद गतिरोध खत्म हो. देखें वीडियो.