दिल्ली बॉर्डर पर किसानों को आए 29 दिन हो गए हैं. लेकिन बात वहीं की वहीं अटकी है. सरकार के सामने सवाल है कि किसानों को मनाया कैसे जाए. सरकार के लिए किसानों का मुद्दा इसलिए भी उलझ गया है कि क्योंकि अब तक ना तो कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अपील रंग लाई है. ना खुद गृहमंत्री अमित शाह की पहल काम आई है. और सरकार ने आज फिर बातचीत का प्रस्ताव किसानों को दे दिया है. इस मसले पर पीएम मोदी ने खुद कमान संभाल ली है. देखें वीडियो.