घर का कोई सदस्य देश का प्रधानमंत्री हो तो फिर उस परिवार का रुतबा ही बढ़ जाता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गोवा में कहा था कि उन्होंने देश के लिए परिवार-घर सबकुछ छोड़ दिया. क्या यह सिर्फ एक नेता का भाषण था या इसमें कोई सच्चाई भी है? पीएम मोदी का भरा पूरा परिवार है और इतने बड़े परिवार को नरेंद्र मोदी ने एक झटके में त्याग दिया. मोदी के पिताजी 6 भाई थे. पीएम मोदी का कुनबा बहुत बड़ा है.