तीन दिन बाद लगने वाला है खास ग्रहण. वो भी इस साल का तीसरा खास ग्रहण. इस ग्रहण की जानकारी सामने आने के बाद से ही सवालों के पहाड़ खड़े होने लगे थे. ऐसे में सवाल ये है कि इस बार ये ग्रहण कैसा गुजरने वाला है. जब-जब ग्रहण आता है. अपने पीछे सवालों और आशंकाओं के पहाड़ भी लेकर आता है. जिन्हें समझना और जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. आज भी हम आपके लिए आने वाले ग्रहण पर आशंकाओं के समाधान की पूरी तैयारी करके आए हैं. हम आपको बताने वाले हैं कि तीसरा ग्रहण अपने साथ महाविनाश के संकेत लेकर आया है या फिर लाया है खुशियों के पल.