scorecardresearch
 
Advertisement

Cyber attacks के नहीं होंगे शिकार, कंप्यूटर-मोबाइल चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

Cyber attacks के नहीं होंगे शिकार, कंप्यूटर-मोबाइल चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

डिजिटल क्रांति के इस दौर में जहां पूरी दुनिया की जानकारी आप तक चंद सेकंड में पहुंचती है. इंटरनेट ने जितनी हमारी जिंदगी आसान बनाई है. उतनी मुश्किलें भी पैदा की हैं. जो हैकर्स और हैकिंग की शक्ल में हमारे सामने हैं. हैकर्स अपनी करतूत के बदले करोड़ों रुपए की साइबर फिरौती वसूल रहे हैं. जो आपके और हमारे जैसे लोग अपने कंप्यूटर में हुई सेंधमारी के बदले चुकाते हैं. महामारी के दौरान बीते 6 महीने में भारत में हैकिंग से जुड़े मामलों में 29 फीसद तक इजाफा हुआ है. 6 महीनों में भारतीय कंपनियों पर हर हफ्ते औसतन 1,738 बार साइबर हमला हुआ है. इस वीडियो में देखें आप थोड़ी सतर्कता से कैसे साइबर हमले से बच सकते हैं.

During the COVID-19 period, cybercrime attacks are increased worldwide including in India. The government in Lok Sabha also informed that Cyber attacks rising in India, CERT-In alerts to over 700 entities. In the 2021-22 years, 416.00 Rupees Crore has been allocated to counter cybercrime attacks. In this video watch, how to protect yourself from cybercrime attacks.

Advertisement
Advertisement