किसान आंदोलन का आज 61वां दिन हैं, गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों को शर्तों के साथ ट्रैक्टर परेड की इजाजत मिल गई है. सिंघु, टिकरी और गाजीपुर से किसान राजधानी में दाखिल होंगे. किसानों की ट्रैक्टर परेड के लिए 100 किलोमीटर तक का क्षेत्र तय किया गया है. एक ट्रैक्टर पर ड्राइवर सहित सिर्फ पांच लोगों को ही सवार होने की अनुमति है. ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का भारी जमावड़ी लग चुका है. परेड का रूट और 10 बड़ी खबरे जानने के लिए देखें ये वीडियो.
Farmers got permission to conduct a tractor parade but with some conditions. An area of upto 100 km has been set for the tractor parade. Only five people, including a driver, are allowed to ride on a tractor. Farmers from Singhu, Tikri and Ghazipur will enter the capital. There is a huge gathering of farmers on Delhi border. Watch the video to know more.