आयरन लेडी ऑफ़ पाकिस्तान के नाम से पूरी दुनियां में अपने जज्बे का लोहा मनवा चुकी मुनिबा मज़ारी. एक ऐसी प्रेरणा दायक लेडी हैं कि जो इनकी जिंदगी के बारे में सुनता है वो गमगीन हो जाता है दरअसल पाकिस्तान का नाम सुनकर ख्याल सीधे आतंक पर चला जाता है. लेकिन इस महिला की कहानी को सुनकर आप अपने अंदर एक सकारात्मकता महसूस करेंगे. एक दुर्घटना के बाद उन्हें पता चला कि वह चल फिर नहीं सकती है. लेकिन फिर भी कभी हार नहीं मानी. जानिए इसके बाद मुनिबा ने अपने जज्बे क्या कर दिखाया. देखें वीडियो.