अमेरिका के नामी उद्योगपतियों में शामिल जॉन पॉल डेजोरिया की पहचान आज एक सफल कारोबारी के तौर पर की जाती है. लेकिन, उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास रहने के लिए घर नहीं था. उन्हें सड़कों पर रात बितानी पड़ी थी. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. यही कारण है कि आज वह कामयाबी की मिसाल बन चुके हैं. इस वीडियो में देखें उनके संघर्ष की कहानी.
John Paul Dezoria, one of America's renowned industrialists, is today recognized as a successful businessman. However, He struggles a lot in his life. A time came into his life when he did not have a house to live. He had to spend the nights on the streets. But he never gave up. Today he became an example of success. Watch full video