अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को मात दे दी है. बाइडेन ने पर्याप्त मतों से जीत हासिल की है और ट्रंप को अपनी हार पच नहीं रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो बाइडेन कौन हैं? क्या है उनकी पृष्ठभूमि? जानिए कौन हैं जो बाइडेन जिन्होंने ट्रंप को हरा दिया.
In the US presidential election, Joe Biden has defeated Donald Trump. Biden has won with enough votes and Trump can not digest his defeat. But do you know who Joe Biden is? What is his background? Know who Biden is, who defeated Trump.