कोरोना की दूसरी लहर को काबू में करने के लिए देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगाया गया. इस लॉकडाउन के अच्छे परिणाम भी देखने को मिले और संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आई. अब दिल्ली सहित कई राज्यों में लॉकडाउन धीरे-धीरे हटाया जाएगा. इसी के साथ मजदूरों के वापस आने का सिलसिला भी शुरु हो गया है. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक लोग फिर से कैसे अपने काम पर लौट रहे हैं, देखिए इस रिपोर्ट में.
Lockdown was imposed in many parts of the country to control the second wave of Coronavirus. Effective results of the lockdown are visible and the cases of infection decreased rapidly. Now the lockdown will be gradually removed in many states including Delhi. With the unlocking, the workers have also started to return. Watch this report from Delhi and Mumbai.