भारत और चीन के बीच LAC पर डिसइंगेजमेंट को लेकर उठे सवालों के बाद भारतीय सेना के नॉर्दन कमांड ने नए वीडियो जारी किए हैं. वीडियो जो LAC पर चीनी सेना के पीछे हटते कदमों की बानगी हैं. वीडियो जो बता रहे हैं कि पेंगोंग झील में जिन जगहों पर चीनी सेना ने अपने बंकर, तंबू और निर्माण किए थे. चीनी सेना खुद उन्हें उखाड़ कर गाड़ियों में भरकर पीछे हट रही है. कहें तो एलएसी पर चीन की दादागीरी का बोरिया बिस्तर बंध चुका है. हिंदुस्तानी सेना के शौर्य के आगे अब वो अपने कदम पीछे खींचने को राजी हो गया है. लद्दाख के पेंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किसानों से भारत और चीन की सेनाओं की वापसी तय प्रक्रिया के तहत की जा रही है. जैसे ही डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी होगी. दोनों देशों के सैन्य कमांडरों की बातचीत होगी और बाकी जगहों से डिसइंगेजमेंट पर बात होगी. देखें देख का गौरव, गौरव सावंत के साथ.