scorecardresearch
 
Advertisement

RJD के स्थापना दिवस पर बोले लालू यादव- हम तड़पते रह गए, बाहर नहीं आए

RJD के स्थापना दिवस पर बोले लालू यादव- हम तड़पते रह गए, बाहर नहीं आए

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के स्थापना के 25 साल पूरे होने के अवसर पर पटना में पार्टी ने कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस अवसर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को वर्चुअली सम्बो धित करते हुए पार्टी सुप्रीमो लालू यादव का दर्द छलक आया. लालू ने कहा कि मैं लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम मिट जाएंगे लेकिन झुकेंगे नहीं. इसके साथ ही लालू ने अपनी गैरहाजिरी में पार्टी संभालने के लिए अपने बेटे तेजस्वी यादव की तारीफ भी की. उन्हों ने कहा कि बिहार में उनकी अनुपस्थिति में चुनाव हुआ. वह तड़पते रह गए. तेजस्वी से बात होती रहती थी. उसने कहा कि पापा चिंता मत कीजिए हम लोगों से निपट लेंगे. वीडियो में देखें और क्या बोले लालू यादव.

Rashtriya Janata Dal (RJD) has organized a program in Patna on the occasion of the completion of 25 years of the establishment of the party. On this occasion, former Bihar Chief Minister Lalu Prasad Yadav made his first public appearance and addressed the workers on Monday. Lalu Yadav said that I want to assure people that we will destroy ourselves but will not bow down. Lalu also said that elections were held in Bihar in his absence. He kept on struggling in prison but can not get out. Watch this video.

Advertisement
Advertisement