सोशल मीडिया पर राजस्थान के भरतपुर के एक लंगूर की दादागिरी की खूब चर्चा हो रही है. इस लंगूर का इंसानों की तरह हर काम का रूटीन फिक्स है. ये अपने तय समय पर दुकान में बैठकर नाश्ता करता है. नाश्ते में इसे कचौड़ी और जलेबी काफी पसंद है. ये लंगूर ताजे फलों का भी बहुत शौकीन है. ये लंगूर इतने गुस्सेवाला है कि खाते वक्त किसी भी तरह की गुस्ताखी बिल्कुल पसंद नहीं करता है. इसलिए लोग भी उसे कुछ कहने की हिम्मत नहीं जुटाते हैं. जाहिर सोशल मीडिया पर दबंग लंगूर का वीडियो छाया हुआ है. लाखों लोग खाने के शौकीन इस बंदर का वीडियो देख चुके हैं. जाहिर है इतने टशन के बाद इतनी शोहरत तो इनके हिस्से में बनती है. देखें वीडियो.