चीन में इन दिनों तलाक लेने वालों की होड़ लगी हुई है. चीन में साल के शुरुआत से कई सारी नीतियां बदल जाएंगी. माना जा रहा है इन नीतियों के बदलने से तलाक लेना बेहद मुश्किल हो जाएगा. इस नीति के अनुसार चीन वासियों को तलाक लेने से पहले कूल ऑफ पीरियड साथ बिताना होगा. ऐसे में आने वाले समय में तलाक की प्रकिया काफी जटिल हो जाएगी. इस वजह से चीन में कई दंपति साल खत्म होने से पहले ही तलाक ले लेना चाहते हैं. देखें वीडियो.
Large number of people in China seeking for divorce. Meanwhile, Chinese govt is going to change many of its policies in year 2021. It is believed that china is also going to make process of divorce difficult. According to this policy, people of China have to spend a cool-off period before getting divorce. In such a situation, the process of divorce will get complicated. Watch report.