'वो' एटम बम से ज्यादा ताकतवर है. 'वो' समंदर से सर्वनाश की शुरुआत करने की कुव्वत रखता है. दरअसल, प्रशांत महासागर में ऐसा ज्वालामुखी मिला है, जिसे दुनिया का सबसे खतरनाक और बड़ा ज्वालामुखी माना जा रहा है. इस ज्वालामुखी का नाम 'तामू मासिफ' है.