आईआईटी मुंबई के कैंपस में इन दिनों हडकंप मचा हुआ है. हर तरफ तेंदुए का खौफ है. हालांकि पवई इलाके में इससे पहले भी तेंदुआ देखा गया है, लेकिन इस बार तेंदुए ने कैंपस में एंट्री ले ली है. बाताया जाता है कि कुछ दिनों पहले ही तेंदुए को लैब में देखा गया था, जिसके बाद छात्रों में डर का माहौल है.
Leopard in IIT mumbai campus