पिलिन तूफान में मालहानि से तो नहीं बचा जा सकता, लेकिन जानहानि से बचने की पूरी तैयारी की गई है. प्रभावित होने वाले इलाके से लोग निकाले जा चुके हैं, लेकिन रेस्क्यू का असल अंदाजा तब लगेगा, जब ये महातूफान हिंदुस्तान के आसमान से गुजर चुका होगा.