scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं Flash Flood तो कहीं आसमानी बिजली से तबाही! देखें कुदरत ने कैसे बरसाया कहर

कहीं Flash Flood तो कहीं आसमानी बिजली से तबाही! देखें कुदरत ने कैसे बरसाया कहर

देश में मौसम इस वक्त कहर ढा रहा है. कहीं बादल फटे हैं, कहीं चट्टान खिसकी है और कहीं बिजली आसमान से मौत बनकर टूटी है. जम्मू कश्मीर के गांदरबल से लेकर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला तक पानी का रेला शहर को डूबो रहा है. कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से हडकंप मच गया है. राजस्थान से यूपी तक बिजली गिरने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जम्मू कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से तबाही मच गई है. फ्लैश फ्लड से कई घरों को नुकसान पहुंचा है. चारों तरफ मलबा फैल गया है. तस्वीरें बेहद डराने वाली हैं. मौसम लगातार खराब हो रहा है. नदियां उफान पर हैं और बारिश का कहर भी जारी है. इन सबके बीच बादल फटा तो हडकंप मच गया. कई गांवों में लोग बाहर आ गए. पानी का रेला बीच गांव से बहने लगा है. इस एपिसोड में देखें कुदरत कैसे बरपा रही कहर.

So far, a total of 41 people have been killed in lightning strikes across UP, according to preliminary information. From Ganderbal in Jammu and Kashmir to Dharamsala in Himachal Pradesh, the storm of water is submerging the cities. Many houses have been damaged by flash floods. Debris is spread all around. Watch this episode to know more about the devastation of nature.

Advertisement
Advertisement