scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan में आकाशीय बिजली गिरने से 23 लोगों की गई जान, Gehlot ने किया मुआवजे का ऐलान

Rajasthan में आकाशीय बिजली गिरने से 23 लोगों की गई जान, Gehlot ने किया मुआवजे का ऐलान

रविवार को राजस्थान में मौसम ने कहर बरपाया है. बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. जयपुर में 11 लोगों की मौत हुई है. धौलपुर में तीन और कोटा में चार लोगों की मौत हुई. झालावाड़ और बारां मे भी एक-एक मौत हुई. आसमान से जयपुर के मशहूर आमेर किले पर बिजली गिरी. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख के मुआवजे का एलान किया है. वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष सोमवार को पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात करेंगे.देखें वीडियो.

At least 23 people died due to lightning strikes across Rajasthan on Sunday. 11 people have died in Jaipur, three people died in Dholpur and four in Kota. Two more deaths in Jhalawar and Baran has also been reported. A lightning strike hit the famous Amer Fort of Jaipur. The Ashok Gehlot government has announced a compensation of Rs 5 lakh for the kin of the deceased. Watch this report.

Advertisement
Advertisement